फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले,
हम भी खड़े है श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो साँवरे,
हमको भी देख ले।।
तर्ज – मिलती है जिंदगी में।
दर पे तुम्हारे सांवरे,
लाखों की भीड़ है,
कैसे दिखाऊं आपको,
दिल में क्या पीड़ है,
मुख है मेरा सिला हुआ,
दिल को ही देख ले,
हम भी खड़े है श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो साँवरे,
हमको भी देख ले।।
उलझन मिटाने में तुम्ही,
उलझे सदा रहो,
कैसे हमारी मुश्किलें,
सुलझे जरा कहो,
दूजा ना कोई आसरा,
इतना तू जान ले,
हम भी खड़े है श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो साँवरे,
हमको भी देख ले।।
लाखों उबारे आपने,
हमको भी तार दो,
तेरी दया की सांवरे,
अब तो बौछार हो,
तेरा भरोसा ‘हर्ष’ को,
बाबा तू मान ले,
Bhajan Diary Lyrics,
हम भी खड़े है श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो साँवरे,
हमको भी देख ले।।
फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले,
हम भी खड़े है श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो साँवरे,
हमको भी देख ले।।
Singer – Aman Mishra