गुरु मात पिता गुरु बंधू सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।
देखे – मात पिता और गुरू चरणों में।
तुम ही भक्ति हो,
तुम ही शक्ति हो
तुम ही मुक्ति हो,
मेरे सांब शिवा,
गुरु मात-पिता गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।
तुम ही प्रेरणा,
तुम ही साधना
तुम ही आराधना,
मेरे सांब शिवा,
गुरु मात-पिता गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।
तुम ही प्रेम हो,
तुम ही करुणा हो,
तुम ही मोक्ष हो,
मेरे सांब शिवा,
गुरु मात-पिता गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।
गुरु मात पिता गुरु बंधू सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।
Singer – Upasana Mehta