हार गया मैं हद से ज्यादा,
इससे ज्यादा हारा ना जाए,
तुझको पुकारा जरूरत से ज्यादा,
तुझको पुकारा जरूरत से ज्यादा,
इससे ज्यादा पुकारा ना जाए,
इससे ज्यादा पुकारा ना जाए।bd।
नाम हारे का सहारा,
बताना ना चाहिए था,
इसे अपनी चौखट पर,
लिखाना ना चाहिए था,
नाम की लाज जो तुम ना रखो तो,
कौन करे तुझे याद,
हां कौन करे तुझे याद,
नाम पे दाग लगाया ना जाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए।bd।
तुम्हें हम कैसे कह दे,
श्याम दरबार छोड़ दो,
स्वयं अपने हाथों से,
मेरी पतवार छोड़ दो,
मेरी नैया डूब गई तो,
हसेगा ये संसार,
हां हसेगा ये संसार,
तेरी होती नैया क्यों डोली जाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए।bd।
काम हम किसी और से,
श्याम हम नहीं कराए,
सांवरे तेरी इज्जत,
जरा भी नहीं घटाए,
इज्जत का तुझे मान पता है,
दौड़ा आता श्याम
तू दौड़ा आता श्याम,
अब क्यों इतनी देर लगाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए।bd।
नाम तेरा बनवारी,
इसे हम कैसे कह दे,
श्याम हारे का सहारा,
बोल हम कैसे कह दे,
मेरी जगह पर तू होता तो,
क्या करता मेरे श्याम,
हां क्या करता मेरे श्याम,
क्यों ये संकट टाला ना जाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए,
इससे ज्यादा हारा ना जाए।bd।
हार गया मैं हद से ज्यादा,
इससे ज्यादा हारा ना जाए,
तुझको पुकारा जरूरत से ज्यादा,
तुझको पुकारा जरूरत से ज्यादा,
इससे ज्यादा पुकारा ना जाए,
इससे ज्यादा पुकारा ना जाए।bd।
Singer – Sangeeta Rathore