हारे का तू है,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।
हमे अपनी आँखों से,
दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे,
मजबूर नहीं करना,
अपनों के सताए है,
तेरी शरण में आये है,
हारे का तू है,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।
हम है कितने हारे,
परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की,
सच्चाई बह रही है,
ये नीर जो बहता है,
रो रो के कहता है,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।
कितने भी हमपे,
हँसे ये जमाना,
‘संजू’ कन्हैया से,
नाता है पुराना,
संतोष यही मन में,
तुम हो मेरे जीवन में,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।
Jay shree syam khatu naresh ki jay mujhe mere baba k bhajan behad pasand aye h
Verry west