हारे का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है,
तू लाज बचाने वाला है,
इस जग का पालनहारा है,
हारें का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है।।
तर्ज – बाबुल की दुआएं।
जब दुःख का बादल छाया है,
तू लीले चढ़ के आया है,
मेरी लाज बचाई है तुमने,
मुझे अपने गले लगाया है,
जब विपदा मुझ पर आई है,
तूने ही श्याम उबारा है,
हारें का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है।।
दुनिया से मिली रुस्वाई है,
दर दर की ठोकर खाई है,
तेरी शरण मिली जबसे बाबा,
खुशियां जीवन में आई है,
तेरे बिन एक पल अब सांवरिया,
नहीं होता मेरा गुज़ारा है,
हारें का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है।।
मुझे इतना दिया तुमने बाबा,
जितनी मेरी औकात नहीं,
खाटू वाले को पा लिया,
किसी चीज़ की अब दरकार नहीं,
‘बादल’ की किस्मत को बाबा,
हाथों से तूने संवारा है,
हारें का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है।।
हारे का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है,
तू लाज बचाने वाला है,
इस जग का पालनहारा है,
हारें का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है।।
Singer & lyrics – Badal Batra