है पहचान हमारी,
एक बाबा नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।।
तर्ज – सारी दुनिया प्यारी पर तू है।
गुण गाये हमने तेरे और,
तेरा नाम लिया है,
पर तूने तो मेरी ख़ातिर,
कितना खूब किया है,
मान मिला जग वालों से,
मान मिला जग वालों से,
जब आपने है स्वीकारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।।
मैं कहता हूँ गर्व से बाबा,
तेरा दिया ही खाता,
मेरी हस्ती ना बन पाती,
गर ना दया दिखाता,
संभल गया परिवार हमारा,
संभल गया परिवार हमारा,
पाकर तेरा द्वारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।।
हम भी कहलाये तेरे प्रेमी,
बस इतना सा चाहें,
नज़र रहे तेरी हरपल हम पर,
ये अरदास लगाएं,
‘निखिल’ रहे होठों पर,
‘निखिल’ रहे होठों पर,
बस तेरा ही जयकारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।।
है पहचान हमारी,
एक बाबा नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।।
स्वर – आकांक्षा मित्तल।
Ph. – 9837065099