हरि की अंत समय याद आई,
कोई ना मेरा,
मैं ना किसी का,
सबसे ठोकर खाई,
हरी की अंत समय याद आई।।
सारा जीवन पत्नी को,
अपने गले लगाया,
बेटों की खातिर मैंने अपना,
सारा जीवन गंवाया,
छोड़ चले गए बीच भंवर में,
छोड़ चले गए बीच भंवर में,
इनको दया ना आई,
हरी की अंत समय याद आई।bd।
मैं खोया था मोह माया में,
जीवन व्यर्थ गंवाया,
कोई किसी का हुआ ना जग में,
आज समझ में आया,
अहंकार पल भर में टूटा,
अहंकार पल भर में टूटा,
मेरी ताकत काम न आई,
हरी की अंत समय याद आई।bd।
तुम जीवन दाता हो मेरे,
तुम ही पालनहारी,
जिसकी रक्षा तुम प्रभु करते,
कौन उसे फिर मारे,
बीच भंवर में तुझे पुकारूं,
बीच भंवर में तुझे पुकारूं,
आ जाओ यदुराई,
हरी की अंत समय याद आई।bd।
हरि की अंत समय याद आई,
कोई ना मेरा,
मैं ना किसी का,
सबसे ठोकर खाई,
हरी की अंत समय याद आई।।
Singer – Shri Devaki Nandan Thakur Ji Maharaj
Upload – Manmohan Sahu
6268046938