हाथ उठा ताली बजा,
ताली बजा के बोल भैया,
जय श्री श्याम,
हाथ उठाने से,
शक्ति मिल जायेगी,
ताली बजाने से,
भक्ति मिल जायेगी,
श्याम नाम ध्याने से,
मुक्ति मिल जायेगी,
हांथ उठा ताली बजा,
ताली बजा के बोल भैया,
जय श्री श्याम।।
तर्ज – आल इज वेल।
श्याम नाम पावन,
गंगा की धारा है,
श्याम नाम पावन,
गंगा की धारा है,
ताली माझी बन के,
पार उतारा है,
अर्पण श्याम प्रभु को,
जीवन सारा है,
हांथ उठा ताली बजा,
ताली बजा के बोल भैया,
जय श्री श्याम।।
कीर्तन में जब जब भी,
ताली बजती है,
श्याम दिवानो की टोली,
वहां नचती है,
‘पप्पू शर्मा’ की बात,
सभी को जँचती है,
हांथ उठा ताली बजा,
ताली बजा के बोल भैया,
जय श्री श्याम।।
हाथ उठा ताली बजा,
ताली बजा के बोल भैया,
जय श्री श्याम,
हाथ उठाने से,
शक्ति मिल जायेगी,
ताली बजाने से,
भक्ति मिल जायेगी,
श्याम नाम ध्याने से,
मुक्ति मिल जायेगी,
हांथ उठा ताली बजा,
ताली बजा के बोल भैया,
जय श्री श्याम।।
Singer – Pappu Sharma
UploadB Shyam Ladla Narendra