हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो।bd।
तर्ज – वो जब याद आए।
सर पे तूफान है,
नीचे मजधार है,
कोशिशें की मगर,
सारी बेकार है,
बेबस हुए है,
हुए बेसहारा,
पतवार थामॉं या,
उंगली थमा दो,
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो।bd।
जिनसे पहचान थी,
सबको आवाज़ दी,
मुस्कुराए सभी,
पर नजर फेर ली,
मेरी जिंदगी अब,
दांव पे लगी है,
अंधियारी रात को अब,
सवेरा दिखा दो,
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो।bd।
डूबते को प्रभु,
अब तेरी आस है,
नजर तुझ पे टिकी,
तू ही विश्वास है,
सब जानते है मैं,
तुमसे जुड़ा हूं,
हमको बचा के अपना,
नाम बचा लो,
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो।bd।
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो।bd।
Singer – Kumar Deepak
Lyrics – Shree Pankaj Agrawal (Baroda)