हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
तर्ज – मेरे बांके बिहारी लाल तू।
तेरा ही हमें सहारा है,
माझी है तू ही किनारा है,
तू ही जीवन का आधार,
तेरे बिन सुना ये संसार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
क्या हम तेरी संतान नहीं,
कह दो हमसे पहचान नहीं,
क्यों करता नहीं है विचार,
तू मुखड़ा मोड़ रहा हर बार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
क्यों हमसे इतनी दुरी है,
तेरी भी क्या मज़बूरी है,
प्रभु हम तो है लाचार,
तुम्हारा कण कण पे अधिकार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
श्याम सलोने आ जाओ,
अपना दर्श दिखा जाओ,
तेरा ‘बिन्नू’ रहा पुकार,
प्रार्थना कर लो अब स्वीकार,
Bhajan Diary Lyrics,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
गायक – सौरभ मधुकर।