हाए हैलो छोडो,
बोलो सारे राम राम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।।
राम नाम लिखणे तं,
पत्थर भी तिरे थे आप,
बाल्मीकि पार हुए,
राम का करया था जाप,
राम का करया था जाप,
सारे तन प लागी दिमक,
खा लिया चाम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।
हाए हेलो छोडो,
बोलो सारे राम राम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।।
अग्नि में सीया कुदी,
राम राम बोल क,
राम राम बोल क,
राम ने लेई थी परीक्षा,
सीता का सत तोल क,
सीता का सत तोल क,
देख रही प्रजा सारी,
कुटुम्ब तमाम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।
हाए हेलो छोडो,
बोलो सारे राम राम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।।
राम नाम जपणे से,
बालाजी आज्यावंगे,
बालाजी आज्यावंगे,
राम और लक्ष्मण सीया,
माँ ने गैल्या ल्यावंगे,
माँ ने गैल्या ल्यावंगे,
जिस ने भी रट लिया,
इनका रे नाम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।
हाए हेलो छोडो,
बोलो सारे राम राम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।।
रामसिहँ गुरू का चैला,
कप्तान शर्मा रटः राम,
कप्तान शर्मा रटः राम,
रामअवतार रोहणी आला,
भक्ति का पी रहया जाम,
भक्ति का पी रहया जाम,
रंगपुरिया भी पुज रहया,
तन्नै सुबह शाम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।
हाए हेलो छोडो,
बोलो सारे राम राम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।।
हाए हैलो छोडो,
बोलो सारे राम राम,
बालाजी करेंगे थारे,
सारे सिध्द काम।।
गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )