सखीया है नादान सखीया है नादान,
के हिण्डो के हिण्डो,
हिण्डो धीरे लगा रे मारा साँवरिया,
डाली टूट जाये डाली टूट जाये।।
राधा झूले रूक्मण झूले,
राधा झूले रूक्मण झूले,
ओर सखीया संग मे झूले,
ओर सखीया संग मे झूले,
प्यारो है नंदलाल प्यारो है नंदलाल,
के हिण्डो मछोलो के हिण्डो,
हिण्डो धीरे लगा रे मारा सावरिया,
डाली टूट जाये डाली टूट जाये।।
झूलो घाल्यो राधा रानी,
झूलो घाल्यो राधा रानी,
झूला खावे कृष्ण मुरारी,
झूला खावे कृष्ण मुरारी,
गूंजे मुरली री तान,
गूंजे मुरली री तान,
के हिण्डो मछोलो के हिण्डो,
हिण्डो धीरे लगा रे मारा सावरिया,
डाली टूट जाये डाली टूट जाये।।
सावन आवे सखीया आवे,
सावन आवे सखीया आवे,
हरिया वन में हिण्डो गाले,
हरिया वन में हिण्डो गाले,
धन धन है गोपाल,
धन धन है गोपाल,
के हिण्डो मछोलो के हिण्डो,
हिण्डो धीरे लगा रे मारा सावरिया,
डाली टूट जाये डाली टूट जाये।।
मानोजी थे नंदजी रा लाला,
मानोजी थे नंदजी रा लाला,
अरजी करे थाने ब्रज की बाला,
अरजी करे थाने ब्रज की बाला,
सब ही वरजे ग्वाल,
सब ही वरजे ग्वाल,
के हिण्डो मछोलो के हिण्डो,
हिण्डो धीरे लगा रे मारा सावरिया,
डाली टूट जाये डाली टूट जाये।।
श्याम सुंदर मोहन गिरधारी,
श्याम सुंदर मोहन गिरधारी,
नटवर नागर कुंज बिहारी,
नटवर नागर कुंज बिहारी,
चन्द सखी री अरदास,
चन्द्र सखी री अरदास,
के हिण्डो मछोलो के हिण्डो,
हिण्डो धीरे लगा रे मारा सावरिया,
डाली टूट जाये डाली टूट जाये।।
सखीया है नादान सखीया है नादान,
के हिण्डो के हिण्डो,
हिण्डो धीरे लगा रे मारा साँवरिया,
डाली टूट जाये डाली टूट जाये।।
गायक – प्रकाश माली जी।
प्रेषक – मनीष सीरवी
9640557818