आयी आयी दादी आयी,
देखो बाज उठी शहनाई,
होवे अमृत की बरसात,
नाचो रे ले हाथों में हाथ।।
सजा दरबार है प्यारा,
हुआ सिंगार है प्यारा,
लगाओ जय जयकारा,
हो दादी का,
झूमो सारे लोग लुगाई,
बांटो मेवे और मिठाई,
होवें अमृत की बरसात,
नाचो रे ले हाथों में हाथ।।
कृपा का भाव संजोती,
जली है पावन ज्योति,
मिलेंगे हीरे मोती,
आशीर्वाद के,
आई मंगल घड़ियाँ आई,
माँ ने ममता खूब लुटाई,
होवें अमृत की बरसात,
नाचो रे ले हाथों में हाथ।।
दादी की नज़र उतारो,
नून राई तो वारो,
कोई नारियल पधारो,
माँ के स्वागत में,
गावें ‘चोखानी’ बधाई,
दादी दर्शन देने आई,
होवें अमृत की बरसात,
नाचो रे ले हाथों में हाथ।।
आयी आयी दादी आयी,
देखो बाज उठी शहनाई,
होवे अमृत की बरसात,
नाचो रे ले हाथों में हाथ।।
Singer – Payal Agarwal