हम श्याम बिहारी के चेले है,
बीत गए जग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
तर्ज – जब प्यार किया तो।
कितना भादो जेठ भतेरा,
कितना कार्तिक घनेरा,
छोटे से जीवन में ही देखे,
हमने कितने मेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
देखि कितनी ही मोड़ी निवाई,
श्याम धणी ही सारी निभाई,
तूफान भरे जीवन से पूछो,
कितने ही संकट झेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
टेडी नज़र से कितने निहारे,
भक्त बडेरा ही काज सवारे,
श्याम बहादुर जी साथ हमारे,
सोच ना लेना अकेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
टेढ़ी मेढ़ी बातां में वो ही,
समझे चतुर खिलाडी वो सोही,
श्याम धणी भक्तां को भिड़ी,
देखो जद ही नवेले है,
Bhajan Diary Lyrics,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
हम श्याम बिहारी के चेले है,
बीत गए जग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
Singer – Shubham Rupam
Bahut sundar bhajan jai shri shyam