हम तेरे आशिक है प्यारे,
ये दिल दीवाना तेरा है,
बेगानों की इस बस्ती में,
तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक हैं प्यारे,
ये दिल दीवाना तेरा है।।
हमें और किसी की चाह नहीं,
कोई रूठे तो परवाह नहीं,
बस तेरी मेरी बनी रहे,
फिर चारों ओर सवेरा है,
बेगानों की इस बस्ती में,
तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक हैं प्यारे,
ये दिल दीवाना तेरा है।।
दिलबर तेरे दिल को मैं भाउ,
चाहत में तेरी मर जाऊ,
तेरी नाम खुमारी बनी रहे,
दुनिया तो रेन बसेरा है,
बेगानों की इस बस्ती में,
तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक हैं प्यारे,
ये दिल दीवाना तेरा है।।
महफिल तेरी आबाद रहे,
तुम्हें दीवानों की याद रहे,
भजनो की माला बनी रहे,
‘नंदू’ चरनन विच डेरा है,
बेगानों की इस बस्ती में,
तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक हैं प्यारे,
ये दिल दीवाना तेरा है।।
हम तेरे आशिक है प्यारे,
ये दिल दीवाना तेरा है,
बेगानों की इस बस्ती में,
तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक हैं प्यारे,
ये दिल दीवाना तेरा है।।
गायक – नंदकिशोर जी शर्मा।
प्रेषक – रीता गौतम,
श्री श्याम सखा मण्डल खैर, अलीगढ़
9997234758