जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।
जिसके घर में जलती है,
बजरंगबली की ज्योति,
उसके घर में किसी चीज की,
कभी कमी ना होती,
उस घर में धन दौलत बाबा,
खुद बरसाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।
नहीं तेरे सुनवाई होइये,
ना मुमकिन है भैया,
सुख में दुःख में बजरंगी ही,
साथ निभाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।
जड़ से खत्म करे संकट को,
वो भारी से भारी,
इसके जैसा बलि ना कोई,
देखि दुनिया सारी,
‘नरसी’ तभी तो ये,
संकट मोचन कहलाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।
जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।
स्वर – मोना मेहता जी।