जब संग में सांवरा है,
आगे ही बढ़ते जाना है,
होगा वही जो ये करे,
हमसे तो कुछ नहीं होना है।।
चिन्ता फिकर कैसी भला,
जब साथ में ये चल रहा,
रुकता नही कभी कोई काम,
रेहमत पे इसकी जो पल रहा,
छोड़ सबकुछ सांवरे पर,
जो करना अब इन्हें करना है,
होगा वही जो ये करे,
हमसे तो कुछ नहीं होना है।।
दूर नही पास है यह,
महसूस इनको करके तो देख,
खाटू में तो मूरत है इनकी,
सूरत सदा दिल में तू देख,
होते भजन जहां भाव से,
नाचते हुए इनको पाना है,
होगा वही जो ये करे,
हमसे तो कुछ नहीं होना है।।
श्रद्धा इनपे रखलो सदा,
इन जैसा ना दूजा कोई,
करता है सब मेरा बाबा श्याम,
कोई शब्द यह न कहता कभी,
कहता ‘केजू’ श्याम से सदा,
किरपा तले हमे रखना है,
होगा वही जो ये करे,
हमसे तो कुछ नहीं होना है।।
जब संग में सांवरा है,
आगे ही बढ़ते जाना है,
होगा वही जो ये करे,
हमसे तो कुछ नहीं होना है।।
गायक – परितोष मिनी।
7992429775