जब तक सांसे रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम।
दोहा – मेरी जिंदगी के हर पल में,
तेरी याद छुपी होती है,
मेरे घर के आँगन में,
बाबा तेरी तस्वीर लगी होती है।
जब तक सांसे रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।
तुझसे यारी है मेरी बड़ी,
तू ही बुलाता है हर पल घड़ी,
तेरी यारी है सबसे खरी,
मेरी झोली है तूने भरी,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।
मेरे दिल की तमन्ना बड़ी,
जब घुमाये तू मोरछड़ी,
मेरी दुआएं दर पे खड़ी,
मिल ही जाए तू मुझको कहीं,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।
सपने में तू दर्श दिखाए,
जब निंदिया नहीं आये मुझे,
सपना भी तो उस पल आये,
जब तू गले से लगाए मुझे,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।
जब तक सांसे रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।
Singer & Writer – Vini Devda