जय रामदेव अवतारी,
लीले घोड़े वाली असवारी,
अजमल घर अवतारी,
जय हो जय हो म्हारा बाबा थारी,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।
तर्ज – जग घुमेया थारे जैसा ना कोई।
तू ही तो है राम म्हारो,
तू ही घनश्याम रे,
तू ही वाहेगुरु म्हारो,
तू ही अल्लाह नाम रे,
थाने तो सब ही ध्यावे,
थाने तो सब ही ध्यावे,
हिंदू मुसलमान रे,
हिंदू कहे बाबा थाने,
पीर मुसलमान रे,
प्याला मक्का सु मंगाया तू ही,
पाचो पीरा ने जिमाया तू ही,
घोड़ो आकाशा उड़ाया तू ही,
पग कुंकु रा मंडाया तू ही,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।
अमरकोट राणी नेतल प्रकटिया,
उडुकाश्मीर माही रूनिचेरा धणिया,
पगा सु लाचार,
पगा सु लाचार राणी ने,
पगल्या दिराया,
रानी नेतल थाने हिये में बसाया,
ब्याह राणी से रचाया थे ही,
राणी रूनिचे में लाया थे ही
मन प्रेम बसाया थे ही,
दातार कहाया थे ही,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।
जय रामदेव अवतारी,
लीले घोड़े वाली असवारी,
अजमल घर अवतारी,
जय हो जय हो म्हारा बाबा थारी,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।
Singer : Anil Dewra
nice nice gjb m