जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज।
दोहा – बेगी हरो हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट होय हमारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुम से नहीं जात है टारो।।
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज।।
तन में तुम्हरे शक्ति विराजे,
मन भक्ति से भीना,
जो जन तुम्हरी शरण में आये,
जो जन तुम्हरी शरण में आये,
दुःख दरद हर लीना, हनुमत,
दुःख दरद हर लीना,
महावीर प्रभु हम दुखियन के,
तुम हो गरीब निवाज, हनुमत,
तुम हो गरीब निवाज, हनुमत,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज।।
राम लखन वैदेही तुम पर,
सदा रहे हर्षाये,
हृदय चीर के राम सिया का,
हृदय चीर के राम सिया का,
दर्शन दिया कराए, हनुमत,
दर्शन दिया कराए, हनुमत,
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता,
कहियो प्रभु से आज, हनुमत,
कहियो प्रबु से आज, हनुमत,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज।।
राम भजन के तुम हो रसिया,
जाने दुनिया सारी,
वंदन करते तेरा हनुमत,
वंदन करते तेरा हनुमत,
इस जग के नर नारी,
इस जग के नर नारी,
राम नाम जप के हनुमंता,
बने भक्त सरताज, हनुमत,
बने भक्त सरताज, हनुमत,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज।।
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज।।
यह भजन ‘रमेश जी पाण्डेय’ द्वारा,
भजन डायरी ऍप से जोड़ा गया है।
आप भी अपना भजन जोड़ सकते है।
Ram Bhajan ke tum ho rasiya
Jane duniya sari
Vandan karte tera hanumat
Is Jag ke nar-nari
Is Jag ke nar-nari
Ram Nam jap ke hanumanta
bane bhakt Sartaj Hunmat
jai jai hanuman gosai
Kripa karo mahraj
Thanks, ye lines bhi add kar di..