जनम जिस दिन हुआ समझो,
कभी तो मौत भी होगी,
सुबह होने से पहले तय,
है आगे रात भी होगी,
जनम जिस दिन हुआ समझों,
कभी तो मौत भी होगी।bd।
अगर शहनाई बजती है,
किसी के जन्म होने पर,
किसी के जन्म होने पर,
तो डोली फिर उठेगी,
आखरी बारात भी होगी,
जनम जिस दिन हुआ समझों,
कभी तो मौत भी होगी।bd।
प्रभु तुझसे अलग नहीं,
वो हरदम साथ है तेरे,
वो हरदम साथ है तेरे,
भाव अगर हो दिल में तो,
उनसे बात भी होगी,
जनम जिस दिन हुआ समझों,
कभी तो मौत भी होगी।bd।
अभी लौ लगा लो उन,
प्रभु से जो दयालु है,
प्रभु से जो दयालु है,
भाव शबरी का हो जाए,
तो मुलाकात भी होगी,
Bhajan Diary Lyrics,
जनम जिस दिन हुआ समझों,
कभी तो मौत भी होगी।bd।
जनम जिस दिन हुआ समझो,
कभी तो मौत भी होगी,
सुबह होने से पहले तय,
है आगे रात भी होगी,
जनम जिस दिन हुआ समझों,
कभी तो मौत भी होगी।bd।
Singer – Dhiraj Kant
good bhajan