जन्मदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार,
हो जाओ तैयार,
भक्तो हो जाओ तैयार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।bd।
तर्ज – जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया।
कार्तिक की ग्यारस है आई,
खाटू में है खुशियां छाई,
भक्तों ने तेरी ज्योत जगाई,
केसर चन्दन तिलक लगावा,
इत्तर को छिड़काव,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।bd।
फूलों का श्रृंगार मंगाया,
बाबा तुझको बनड़ा बनाया,
आनंद ही आनंद है छाया,
सजधज बैठा श्याम हमारा,
हो रही जय जयकार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।bd।
छप्पन भोग का थाल सजाए,
खीर चूरमा भी संग लाए,
मेवे मिश्री का केक बनाए,
तेरी शरण में आए बाबा,
भोग करो स्वीकार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।bd।
‘वत्स’ बाबा दर तेरे आए,
तेरे चरणों में शीश झुकाए,
अपने भजनों से तुमको रिझाए,
‘शुभम गौरव’ है दास तुम्हारे,
करे तेरा गुणगान,
Bhajan Diary Lyrics
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।bd।
जन्मदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार,
हो जाओ तैयार,
भक्तो हो जाओ तैयार,
जनमदिन श्याम धणी को आयो,
भक्तो हो जाओ तैयार।bd।
Singer – Shubham Gaurav (Delhi)
Lyricist – Anish Vats