जन्मदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं,
लाखों है तेरे भक्त बड़े,
सामने कैसे आऊंगा मैं,
जनमदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं।।
तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है।
सोचता हूं कि क्या मैं करूं,
अपने हाल से मजबुर हूँ,
मन में मेरे मै शर्माता हूं,
तोहफा कैसे लाऊंगा मैं,
लाखों है तेरे भक्त बड़े,
सामने कैसे आऊंगा मैं,
जनमदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं।।
सांवरे इतनी कर दे मेहर,
अपने दास की कुछ ले खबर,
अब ना होता है मुझसे सबर,
बिन तेरे रह न पाऊंगा मै,
लाखों है तेरे भक्त बड़े,
सामने कैसे आऊंगा मैं,
जनमदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं।।
फूल गजरे न ईतर पाया,
तेरा बागा भी ना बन सका,
अपने हाथों का केक लाया,
छप्पन भोग न पाऊंगा मै,
लाखों है तेरे भक्त बड़े,
सामने कैसे आऊंगा मैं,
जनमदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं।।
मेरे मात-पिता श्याम तुम,
तेरे रहते क्यूं परेशान हम,
दिल में चुभता है ‘सोनू’ ये गम,
कैसे तुझको सजाऊंगा मै,
लाखों है तेरे भक्त बड़े,
सामने कैसे आऊंगा मैं,
जनमदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं।।
जन्मदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं,
लाखों है तेरे भक्त बड़े,
सामने कैसे आऊंगा मैं,
जनमदिन तेरा बाबा बता,
बोल कैसे मनाऊंगा मैं।।
Singer / Upload – Krishna Agarwal
8969581020