जाने वाले एक संदेशा,
मेरी माँ से कह देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो से।
जिसको मैया दर पे बुलाए,
किस्मत वाले होते है,
जो मैया से मिल नही पाते,
छुप छुप करके रोते है,
जितनी परीक्षा ली है मेरी,
और किसी की ना लेना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
तूने कौन सा काम किया है,
दर पे तुझको बुलाया है,
मैंने कौन सा पाप किया है,
दिल से मुझे भुलाया है,
एक बार मुझे दर पे बुलाले,
इतनी किरपा कर देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
मुझको ये विश्वास है दिल में,
मेरा बुलावा आएगा,
मैया जी का दर्शन करके,
जीवन सफल हो जाएगा,
उससे जाकर इतना कहना,
मेरा भरोसा टूटेना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
कैसी लगती है मेरी मैया,
मुझको जरा बताओ तो,
ममता मई मैया की महिमा,
मुझको जरा सुनाओ तो ,
‘बनवारी’ भक्तों की दुहाई,
मेरी तरफ से दे देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
जाने वाले एक संदेशा,
मेरी माँ से कह देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
Singer – Shrinivas Sharma