जन्मों जनम तक सांवरे,
रहना मेरे साथ,
बीच भंवर में है नैया,
बीच भंवर में है नैया,
पकड़ लो मेरा हाथ,
जन्मो जनम तक साँवरे,
रहना मेरे साथ।।
तू ही है मेरे घर का मालिक,
मैंने अब ये जान लिया,
मेरे इस जीवन को तूने,
हाथों में अपने थाम लिया,
छोड़ ना देना कन्हैया,
छोड़ ना देना कन्हैया,
तू हरदम देना साथ,
जन्मो जनम तक साँवरे,
रहना मेरे साथ।।
इसी जनम में सेवा देकर,
बहुत बड़ा उपकार किया,
रहना है तेरे श्री चरणों में,
मैंने अब ये ठान लिया,
कृपा से तेरी बाबा,
कृपा से तेरी बाबा,
मेरा सुखमय दिन और रात
जन्मो जनम तक साँवरे,
रहना मेरे साथ।।
श्याम सलोने सेठ सांवरे,
खाटू वाले श्याम धणी,
‘मधु’ के जीवन का ओ बाबा,
कतरा कतरा तेरा ऋणी,
रखना मुझ पे हमेशा,
रखना मुझ पे हमेशा,
तू अपनी दया का हाथ,
जन्मो जनम तक साँवरे,
रहना मेरे साथ।।
जन्मों जनम तक सांवरे,
रहना मेरे साथ,
बीच भंवर में है नैया,
बीच भंवर में है नैया,
पकड़ लो मेरा हाथ,
जन्मो जनम तक साँवरे,
रहना मेरे साथ।।
Singer & Lyricist – Madhu Kedia