जरा देर ठहरो राम,
तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।
कैसी घडी आज,
जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की,
करते विदाई,
अब ये अयोध्या,
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।
माता कौशल्या की,
आँखों के तारे,
दशरथ जी के हो,
राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को,
भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।
जाओ प्रभु अब,
समय हो रहा है,
घरो का उजाला भी,
कम हो रहा है,
अँधेरी निशा का,
ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।
जरा देर ठहरो राम,
तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है,
जरा देर ठहरो भगवन,
तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के,
देखा नहीं है।।
Bhajan achha laga
Lekin es bhajan ka harmonium notes bhi hona chahiye…
बहुत ही मन को भाव विभोर कर दिया। कई बार सुना पर दिल नही भरा और सुनने को जी चाह रहा है।
Dil ko chhu lene vali song
Man ko santi milti hai aise bhajan ko sunne se
Bahut sundar bhajan
Bahut khoob
Dil ko chhu liya h is bhajan ne
This is not bhajan, but soul-and-heart touching lyrics.
Bahut Sundar Bhajan