जय जय बाबा श्याम,
जय जय सूरत धाम,
ओ सुरत ये राजा तुमको,
लाखो लाख प्रणाम,
जय जय बाबां श्याम,
जय जय सूरत धाम।।
तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
ये भगतो के खातिर,
यहाँ पे आया है,
बड़ा प्यारा सुंदर,
भवन बनवाया है,
यूँ तो इनके लाखों मंदिर,
पर ये निराला धाम,
हारे हुए को जीत दिलाना,
ये इनकी पहचान,
जय जय बाबां श्याम,
जय जय सूरत धाम।।
यहाँ हर गली गली,
में इनकी है चर्चा,
दिखाए भक्तो को,
ये पल भर में पर्चा,
लाज बचाना साथ निभाना,
ये ही इनका काम,
‘शिवम’ कहता सब प्रेमी से,
जपते रहना नाम,
जय जय बाबां श्याम,
जय जय सूरत धाम।।
जय जय बाबा श्याम,
जय जय सूरत धाम,
ओ सुरत ये राजा तुमको,
लाखो लाख प्रणाम,
जय जय बाबां श्याम,
जय जय सूरत धाम।।
Singer – Namrata Karwa