जो बीत गए है,
वो जमाने नहीं आते,
आते है नए लोग,
पुराने नही आते।।
देखे – किसी से उनकी मंजिल का पता।
लकड़ी के मकानों में,
चरागो को ना रखो,
लगी आग पडोसी भी,
बुझाने नहीं आते,
जो बीत गये हैं,
वो जमाने नहीं आते,
आते है नए लोग,
पुराने नही आते।।
पेड़ो की उन छांव में,
था अपना बसेरा,
पंछी भी जहाँ रात,
बिताने नहीं आते,
जो बीत गये हैं,
वो जमाने नहीं आते,
आते है नए लोग,
पुराने नही आते।।
ये प्रेम की मंजिल है,
कदम सोच के रखना,
उड़ जाए अगर होश,
ठिकाने नहीं आते,
जो बीत गये हैं,
वो जमाने नहीं आते,
आते है नए लोग,
पुराने नही आते।।
जो बीत गए है,
वो जमाने नहीं आते,
आते है नए लोग,
पुराने नही आते।।
Singer – Golu Ojha
Upload By – Shivam Rawat
6393630975