जो ले नाम तेरा भोले,
श्लोक – करपूर गौरम करूणावतारम,
संसार सारम भुजगेन्द्र हारम,
सदा वसंतम हृदयारविंदे,
भवम भवानी सहितं नमामि,
भवम भवानी सहितं नमामि,
सहितं नमामि।
जो ले नाम तेरा भोले,
जो ले नाम तेरा,
कैलाश जिसका डेरा,
डमरू जिसका हर हर बोले,
वो ही शंभु मेरा,
आदि अनंत अजंनता है तु,
जीवन तु है मृत्यु तु है,
हाथ मे त्रीसुल मस्तक चन्दा,
भूत की टोली बोले बम बम है।।
आदि देव तु आदि नाथ तु,
आदिदेव तु है भोले,
ओम नम शिवाय,
ओम नम शिवाय,
तु ही लय और तु ही प्रलय,
तु ही कल्याणकारी भोले,
ओम केदाराय नम,
राम रावण शनि कश्यप,
ऋषि तेरे भक्त है भोले,
ओम रुद्राय नम,
भक्तो का है पालन हार,
दुष्टों का है संहार है भोले।।
जो ले नाम तेरा भोले,
जो ले नाम तेरा,
कैलाश जिसका डेरा,
डमरू जिसका हर हर बोले,
वो ही शंभु मेरा,
आदि अनंत अजंनता है तु,
जीवन तु है मृत्यु तु है,
हाथ मे त्रीसुल मस्तक चन्दा,
भूत की टोली बोले बम बम है।।
गायक / प्रेषक – कुलदीप राव।
8003602657