जो लिख देगा मेरा सांवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा,
अब डंका बजेगा घर घर में,
इसका झंडा लहराएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा।bd।
है अलग अलग किस्मत सबकी,
लिखने वाला है सांवरिया,
जैसी हो कर्मो की करनी,
वैसा ये कलम चलाएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा।bd।
कोई माने या ना माने,
असली नकली ये पहचाने,
झूठे की किस्मत भी झूठी,
और सच्चा मौज उड़ाएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा।bd।
उसके लिखने में कसर नहीं,
किस बात की इसको खबर नहीं,
जब श्याम करेगा अपनी मेहर,
अम्बर से धन बरसाएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा।bd।
सारी दुनिया ये जान गई,
करता है करिश्मा सांवरिया,
कहे ‘पवन’ के आज नहीं तो कल,
हर कोई शीश झुकाएगा,
Bhajan Diary Lyrics,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा।bd।
जो लिख देगा मेरा सांवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा,
अब डंका बजेगा घर घर में,
इसका झंडा लहराएगा,
जो लिख देगा मेरा साँवरिया,
उसे कोई बदल ना पाएगा।bd।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar