दरबदर जो भटक रहे है,
और कहां वो जाएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे।।
कुल जगत में श्याम के जैसा,
कोई भी दातार नहीं,
श्याम के रहते है इस दुनिया में,
कोई भी लाचार नहीं,
नहीं रुकेगा काम श्याम जब,
मोरछड़ी लहराएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।
बाल ना बांका हो सकता जब,
सर पे हाथ हो बाबा का,
हार नहीं सकता वो जिसको,
मिले साथ मेरे बाबा का,
बैठा बाबा खोल खजाने,
आएंगे सो पाएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।
श्याम धनी की चौखट पे है,
हर पल रहमत बरस रही,
श्याम के प्रेमी वो पा जाते,
जिसको दुनिया तरस रही,
दिल से याद करो बाबा को,
दिल से याद करो राजा को,
नीले चढ़ के आएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।
नाथ मिले तेरा साथ फिरूं मैं,
बन के बावरा खाटू में,
तेरी शरण में तेरे भजन में,
सारा जीवन काटूँ मैं,
बांधे रखना डोर प्रीत की,
वरना हम मर जाएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।
दरबदर जो भटक रहे है,
और कहां वो जाएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे।।
Singer – AN Chauddri