कल भी आया है,
आज भी आएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा।bd।
तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
अँधेरे मन में तू,
श्याम की ज्योत जगा,
ढूंढ ले इस जग में,
मिले ना कोई सगा,
बनकर तेरा साथी कान्हा,
साथ निभाएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा।bd।
समर्पण कर ले तू,
उठाकर हाथों को,
नज़र अंदाज करो,
जगत की बातों को,
एक बार हो जाए प्रेम तो,
श्याम ही भाएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा।bd।
कहे ‘शिवम’ सुनलो,
गौर तुम कर लेना,
नाम धन से अपनी,
तिजोरी भर लेना,
सोच जरा इस धन को,
तुमसे कौन चुराएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा।bd।
कल भी आया है,
आज भी आएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा।bd।
Singer – Amol Shubham Parashar