कमली वाले कमल नैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए है,
रात दिन उनके ही गीत गाऊं,
मेरे होठन में वो बस गए है।।
तर्ज – जब देखा तुझे मुरली वाले।
मोहना की हुई मैं दीवानी,
मेरे जीवन की बदली कहानी,
जागतें सोते उनको ही देखू,
मेरे सपनन में वो बस गए है,
कमली वालें कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए है।।
सांवरे की लिए ही सजू मैं,
साँसों में श्याम को ही भजू मैं,
उनकी होके हुई रसभरी मैं,
मेरे जीवन में वो बस गए है,
कमली वालें कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए है।।
सांवरे की हुई सांवरी मैं,
लोग कहते हुई बावरी मैं,
प्रीत नन्दलाल से है पुरानी,
मेरे सुमिरन में वो बस गए है,
कमली वालें कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए है।।
मैंने गोपाल को चित्त में धारा,
‘भुल्लन त्यागी’ लगे वो ही प्यारा,
किरपा कर दीनी करुणा निधि ने,
मेर तन मन में वो बस गए है,
कमली वालें कमलनैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए है।।
कमली वाले कमल नैन मोहन,
मेरे नैनन में वो बस गए है,
रात दिन उनके ही गीत गाऊं,
मेरे होठन में वो बस गए है।।
Singer – Sunita Singh