दर्शन को तेरे हूँ बेकरार,
दर्शन दे मैया तू एक बार,
आया हूँ मैं तेरे द्वार,
मैया ताप्ती रानी,
कर दे तू बेड़ा पार,
मैया ताप्ती रानी।।
तर्ज – आने से उसके।
तू ही दुर्गा मैया,
तू ही चामुंडा देवास वाली,
तू ही है भवानी,
तू जगदंबा तू महाकाली,
कहते है मुलताई वाली,
सर्पो पर तू है सवार,
मैया ताप्ती रानी,
कर दे तू बेडा पार,
मैया ताप्ती रानी।।
मांगने मुरादे,
सभी आते हैं बनकर सवाली,
भरती है तू झोली,
नहीं जाता है कोई भी खाली,
तू है बड़ी दया वाली,
करती है सबसे प्यार,
मैया ताप्ती रानी,
कर दे तू बेडा पार,
मैया ताप्ती रानी।।
सुन के नाम तेरा,
मैं भी आया हूं द्वारे पे मैया,
भर दे झोली मेरी,
मां पढ़ता हूं मैं तेरे पईया,
कहता है ‘पवन कुमार’,
करती है सबसे प्यार,
मैया ताप्ती रानी,
कर दे तू बेडा पार,
मैया ताप्ती रानी।।
दर्शन को तेरे हूँ बेकरार,
दर्शन दे मैया तू एक बार,
आया हूँ मैं तेरे द्वार,
मैया ताप्ती रानी,
कर दे तू बेड़ा पार,
मैया ताप्ती रानी।।
गायक / प्रेषक – पवन कुमार साहू।
9617171315
https://youtu.be/aIEiOlRsP1g