राधे अलबेली सरकार,
करदो करदो बेडा पार,
राधें अलबेली सरकार,
राधें अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार।।
बार बार श्री राधे हमको,
वृन्दावन में बुलाना,
आप भी दर्शन देना,
बिहारी जी से भी मिलवाना,
यही है विनती बारम्बार,
राधे अलबेली सरकार।।
तेरी कृपा से राधा रानी,
बनते हैं सब काम,
छोड़ के सारी दुनिया दारी,
आ गए तेरे धाम,
सुन लो मेरी करुण पुकार,
राधे अलबेली सरकार।।
तेरी कृपा बिना श्री राधे,
कोई ना ब्रज में आये,
तेरी कृपा जो हो जाए तो,
भवसागर तर जाए,
तेरी महिमा अपरम्पार,
राधे अलबेली सरकार।।
वृन्दावन की गली गली में,
धूम मची हैं भारी,
श्री राधे राधे बोल बोल के,
झूम रहे नर नारी,
तेरी होवे जय जयकार,
राधे अलबेली सरकार।।
राधे अलबेली सरकार,
करदो करदो बेडा पार,
राधें अलबेली सरकार,
राधें अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार।।
https://youtu.be/r8S6DG6r8Qw
अति सुन्दर