करे है ये तो सबके बिगड़े काम,
दोहा – जिनके दर पे जाने से,
बन जाते बिगड़े काम,
भक्तों के रखवाले है,
सालासर इनका धाम।
करे है ये तो सबके बिगड़े काम,
कलयुग का ये देव बड़ा,
सालासर इनका धाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।
तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार।
बालाजी है भोले भाले,
अपने भक्तों के रखवाले,
माँ अंजनी के लाल कहाये,
संकट पल में दूर भगाए,
सेवक ये श्री राम के प्यारे,
तू जपले इनका नाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।
घर घर होती इनकी पूजा,
इनसे बढ़कर देव ना दूजा,
शनि भी इनकी शरण में आए,
मंगल का जो पाठ कराए,
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जपले प्यारे नाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।
सतयुग में भी इनकी चर्चा,
त्रेतायुग में दिया है पर्चा,
द्वापर युग में ध्वजा लहराई,
कृष्ण संग हनुमान गोसाई,
ऐसे वीर शिरोमणि को मेरा,
बारम्बार प्रणाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।
करे है ये तो सबके बिगडे काम,
कलयुग का ये देव बड़ा,
सालासर इनका धाम,
करे हैं ये तो सब के बिगड़े काम।।
Singer & Writer – Mahavir Sharma