करो पूरी आस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सूण अरदास मेरी।।
किसी बदनसीबी है,
छाई घोर गरीबी है,
ईब तेरे बिना बाबा जी,
ना कोई करीबी है,
है अटकी सांस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सूण अरदास मेरी।।
गल म फाँसी आरी,
मेरा होया हाल बुरा,
गयी बीत नूवे जिन्दगी,
जावै हर साल बुरा,
है जिंदा लाश मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सूण अरदास मेरी।।
बता और कहां जाऊं,
किसतै फरियाद करूं,
तू ख्याल मेरा करिए,
रोजाना याद करूं,
काट दे फांस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सूण अरदास मेरी।।
उस सासरोलिए न,
बस आस तेरे दर त,
मंजिल दिलवा बाबा,
वो चाल दिया घर त,
है उम्र 50 मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सूण अरदास मेरी।।
करो पूरी आस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सूण अरदास मेरी।।
Singer – Lucky Bhardwaj Picholia
9034283904
Writer – Narender Sasrolia
Uplaod – Gajender Swami Kurlan