खाटू श्याम का नाम है,
रोज सुबह और शाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटू श्याम तेरे नाम की जय,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।
श्याम नाम मैं,
जपता आठो याम,
ये पूरण करते है,
सबके काम,
हारे का ये सहारा है,
दुखियों का ये दुलारा है,
सुनो आम के आम है,
गुठलियों के भी दाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।
श्याम कुंड की,
महिमा बड़ी अपार,
कर स्नान तो,
हो जावे उद्धार,
प्यारा बड़ा ही धाम है,
जाके तीन बाण ही निशान है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।
श्याम नाम थारो,
कर देगो उद्धार,
खाटू जाके शीश,
नवा ले यार,
फीको भी मीठो लागे,
जाके करते सब गुणगान है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।
खाटू श्याम का नाम है,
रोज सुबह और शाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटू श्याम तेरे नाम की जय,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।
गायक – शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया।
ग्वालियर – 9827014731