खुशियां दे या गम दे मुझको,
ये तेरा अधिकार है,
चाहे जैसे रखना मुझको,
बाबा मुझे स्वीकार है,
चाहे जैसे रखना मुझको,
बाबा मुझे स्वीकार है।bd।
तर्ज – क्या मिलिए ऐसे।
सौंप दिए मैंने जीवन नैया,
बाबा तुम्हारे हाथों में,
दे देना नैया को किनारा,
ना बहला ना तू बातों में,
एक सहारा मुझको है तेरा,
लाखों तेरे उपकार है,
चाहे जैसे रखना मुझको,
बाबा मुझे स्वीकार है।bd।
ना जाने कितनों की बाबा,
तुमने बिगड़ी बनाई है,
उजड़ी हुई बगिया को तुमने,
हाथों से सजाई है,
दूर ना करना चरणों से तू,
भक्तों की यह पुकार है,
चाहे जैसे रखना मुझको,
बाबा मुझे स्वीकार है।bd।
जीवन की बस एक ही आशा,
तेरा मेरा साथ रहे,
जब तक सांस रहे मेरी बाबा,
सर पे तेरा हाथ रहे,
‘संजय’ की है दौड़ तुम्ही तक,
तू ही मेरा आधार है,
चाहे जैसे रखना मुझको,
बाबा मुझे स्वीकार है।bd।
खुशियां दे या गम दे मुझको,
ये तेरा अधिकार है,
चाहे जैसे रखना मुझको,
बाबा मुझे स्वीकार है,
चाहे जैसे रखना मुझको,
बाबा मुझे स्वीकार है।bd।
Singer – Veer Sanwra