कृष्ण है सबको प्यारा,
और ये प्यारे का प्यारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा।।
तर्ज – सारी दुनिया प्यारी।
कृष्ण कन्हैया से भक्तो ने,
माँगा जी भर भर के,
कान्हा को इसने दे डाला,
शीश ये हस हस करके,
तब से बन गया बाबा,
तू हारे का सहारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा।।
कृष्ण कन्हैया की पूजा,
सब करते है घर घर में,
कान्हा ने की इसकी पूजा,
शीश को लेकर कर में,
श्याम नाम दे डाला,
और कलयुग इसपे वारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा।।
कृष्ण कन्हैया सा इस जग में,
दूजा ना कोई सानी,
पर कान्हा ने मुख से कहा है,
तुझ जैसा ना दानी,
‘श्याम’ के इस जीवन को,
हाथों से जिसने संवारा,
Bhajan Diary Lyrics,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा।।
कृष्ण है सबको प्यारा,
और ये प्यारे का प्यारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा बाबा श्याम हमारा।।
Singer / Lyrics – Shyam Agarwal Ji