लाडली जू कृपा करो,
कृपा करो कृपा करो,
प्यार के ये हाथ अपने,
राधे मेरे सर पे धरो,
लाड़ली जु कृपा करों,
कृपा करो कृपा करो।।
स्वामिनी तू मेरी राधे,
सेवादार हूं मैं तेरा,
बस जाऊं बरसाने रज में,
बस यही प्रण है मेरा,
मेरी इच्छा को किशोरी,
मेरे दामन में भरो,
लाड़ली जु कृपा करों,
कृपा करो कृपा करो।।
आया हूं तेरी शरण में,
करदो न थोड़ी मेहर,
तुम तो हो करुणा मई अब,
करुणा की कर दो नजर,
मुझ पे छाए काले बादल,
मेरे संकट को हरो,
लाड़ली जु कृपा करों,
कृपा करो कृपा करो।।
तेरे चरणों का किशोरी,
सिंघल तेरा दास है,
मन मंदिर में राधे तेरा,
मीठा सा एहसास है,
हे दया की देवी थोड़ी,
विवेक पर तुम दया करो,
लाड़ली जु कृपा करों,
कृपा करो कृपा करो।।
लाडली जू कृपा करो,
कृपा करो कृपा करो,
प्यार के ये हाथ अपने,
राधे मेरे सर पे धरो,
लाड़ली जु कृपा करों,
कृपा करो कृपा करो।।
गायक – विवेक सिंघल।
9893303921