लिखता रहूं गुणगान सांवरे,
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे,
मैं लिखता रहूँ गुणगान सांवरे,
सबसे सोणा मेरा दिलदार सांवरे,
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।।
उंगली पकड़ के मेरी बाबा,
मंदिर में ले आया,
सब ने साथ छोड़ा तब,
बाबा ने हाथ बढ़ाया,
बनाये यूं रखना प्यार सांवरे,
सबसे सोणा मेरा दिलदार सांवरे,
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।।
बंद पड़ी किस्मत को मेरी,
तूने ही चमकाया,
पड़े हुए को तूने बाबा,
पलकों पर बैठाया,
मेरा तो तू ही,
आधार सांवरे,
सबसे सोणा मेरा दिलदार सांवरे,
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।।
मोरछड़ी वाले की महिमा,
सब है ये मानी,
मेरे खाटू वाले की तो,
दुनिया है दीवानी,
‘लकी’ का तू ही,
मददगार सांवरे,
सबसे सोणा मेरा दिलदार सांवरे,
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।।
लिखता रहूं गुणगान सांवरे,
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे,
मैं लिखता रहूँ गुणगान सांवरे,
सबसे सोणा मेरा दिलदार सांवरे,
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।।
Singer – Lucky Shukla
9509400214