लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।
अजमल जी रा भाग जगाया,
बांझड़िया रो कलंक कटाया,
क़ुम क़ुम रा पगलिया मांड्या बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।
माता मैणा दे ने परचा दिना,
उफणतो रो बाबा दूध थे लीना,
पालणिया में आया बाबा रामा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।
बेन सुगना रा भाग जगाया,
मरिया भाणु ने आप जीवया,
रतना रा दुःख कटाया बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।
बेन डाली रा वचन निभाया,
आठी डोरा आप बनाया,
भगता रे हेले आया बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।
हरजी भाटी बाबा चॅवर ढुलाया,
धरम तंवर थारा भजन सुनाया,
भगता री लाज बचाओ रामा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।
लीले घोड़े चढ़ कर आवो बाबा,
रूणिचा गाँव तुम्हारा,
भगता ने थे लागो प्यारा,
नेतल रा भरतार।।
लेखक और गायक – धर्मेंद्र तंवर।
9829202569
सच में बाबा रामदेव का भजन धर्मेंद्र जी तंवर ने बहुत अच्छा गया में उनके उज्वल भविस्य की कामना करता हु आपसे मेरा अनुरोध हे की धर्मेंद्र जी की एक अलग से सभी भजन सेट करके भजन डायरी में आप लिखे ताकि सभी भजन एक साथ हम लोग देख सके