सब झूमो नाचो,
माँ आने वाली है,
चुनड़ी ओढ़ रही माँ,
सिंह में चढ़ने वाली है,
सब झूमो नाचो।bd।
तर्ज – थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।
लगाया जयकारा ऐसा,
सुनाई दे गया उसको,
लगी है भीड़ भक्तों की,
दिखाई दे गया उसको,
थोड़ा सब्र करो माँ,
दर्श दिखाने वाली है,
चुनड़ी ओढ़ रही माँ,
सिंह में चढ़ने वाली है,
सब झूमो नाचो।bd।
हमारी किस्मत तो देखो,
मैया रानी आएगी,
झोलियाँ भरती आई जो,
मोटी सेठानी आएगी,
भक्तो पे मैया ममता,
लुटाने वाली है,
चुनड़ी ओढ़ रही माँ,
सिंह में चढ़ने वाली है,
सब झूमो नाचो।bd।
पहुँचने वाली है मैया,
करो कीर्तन जरा जमकर,
जरा स्वागत में ‘बनवारी’,
दिखाओ सारे नच नच कर,
जमा नहीं ऐसा वो रंग,
जमाने वाली है,
चुनड़ी ओढ़ रही माँ,
सिंह में चढ़ने वाली है,
सब झूमो नाचो।bd।
सब झूमो नाचो,
माँ आने वाली है,
चुनड़ी ओढ़ रही माँ,
सिंह में चढ़ने वाली है,
सब झूमो नाचो।bd।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar