गंगे माँ तेरा द्वारा,
दुनिया मे सबसे प्यारा,
महिमा तुम्हारी है महान,
गाए रे सारा जहान,
जो तेरे दर पे आए,
तेरी कृपा वो पाए,
करता जो तेरा नित ध्यान,
गाए रे सारा जहान।
गँगे माँ तेरा द्वारा,
दुनिया मे सबसे प्यारा,
महिमा तुम्हारी है महान,
गाए रे सारा जहान।।
तर्ज – कजरा मोहब्बत वाला।
शिव की जटा से निकली,
भक्तो के हेतू मइया,
कलियुग मे आन बनी है,
भव का तू सेतु मइया,
जिसने भी तुमको ध्याया,
तेरा वो प्यार पाया,
कल कल है बहती धारा,
लाखो को तुमने तारा,
त्रिलोक से भी तू महान,
गाए रे सारा जहान,
जो तेरे दर पे आए,
तेरी कृपा वो पाए,
करता जो तेरा नित ध्यान,
गाए रे सारा जहान।
गँगे माँ तेरा द्वारा,
दुनिया मे सबसे प्यारा,
महिमा तुम्हारी है महान,
गाए रे सारा जहान।।
नजरे जहाँ तक जाए,
तेरे माँ दर्शन पाए,
गुण कोई कैसै गाए,
सुरती पहुँच न पाए,
तेरे बिन माता रानी,
मुक्ती न पाए प्राणी,
त्रिवेणी सँगम प्यारा,
भक्तो को तारन हारा,
कहाँ तक करूँ मै बखान,
गाए रे सारा जहान,
जो तेरे दर पे आए,
तेरी कृपा वो पाए,
करता जो तेरा नित ध्यान,
गाए रे सारा जहान।
गँगे माँ तेरा द्वारा,
दुनिया मे सबसे प्यारा,
महिमा तुम्हारी है महान,
गाए रे सारा जहान।।
हे माँ भागीरथ गँगे,
सबका तू पालन करती,
हे माँ जहानू पुत्री,
सबके पापो को हरती,
नदियो की हे महारानी,
कोई न महिमा जानी,
शत शत माँ नाम जो ध्यावे,
रिद्धी सिद्धी वो पावे,
करती सदा हो कल्याण,
गाए रे सारा जहान,
जो तेरे दर पे आए,
तेरी कृपा वो पाए,
करता जो तेरा नित ध्यान,
गाए रे सारा जहान।
गँगे माँ तेरा द्वारा,
दुनिया मे सबसे प्यारा,
महिमा तुम्हारी है महान,
गाए रे सारा जहान।।
गंगे माँ तेरा द्वारा,
दुनिया मे सबसे प्यारा,
महिमा तुम्हारी है महान,
गाए रे सारा जहान,
जो तेरे दर पे आए,
तेरी कृपा वो पाए,
करता जो तेरा नित ध्यान,
गाए रे सारा जहान।
– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923
वीडियो उपलब्ध नहीं।