माँ नौ दिन बनी दुल्हनिया,
जिनकी सेवा में दुनिया,
होके चली है तू विदा,
हमको रही क्यों रुला,
माँ तू हमको रुलाए,
क्यों हमको पराया बनाए।।
नवरात्रि में 9 दिन मैया,
सारे रूप दिखाएं,
कन्या बनकर घर-घर तू ही,
कन्या भोजन खाए,
आके फिर न ज,
हाथ ना ऐसे छुड़ा,
मां तू हमको रुलाए,
क्यों हमको पराया बनाए।।
रोते रोते भक्त तुम्हारे,
तेरी करें विदाई,
तेरी आरती करते मैया,
आँख मेरी भर आई,
लेना लकी को छुपा,
और न ऐसे तड़पा,
मां तू हमको रुलाए,
क्यों हमको पराया बनाए।।
माँ नौ दिन बनी दुल्हनिया,
जिनकी सेवा में दुनिया,
होके चली है तू विदा,
हमको रही क्यों रुला,
माँ तू हमको रुलाए,
क्यों हमको पराया बनाए।।
Singer – Uday Lucky Soni
( 9131843199 )
Writer – Niranjan Sen