महाकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है।
दोहा – दुनिया गलत समझती है,
की मैं गरीब हूँ,
महाकाल का भक्त हूँ,
बड़ा खुशनसीब हूं।
जब भी पुकारूं,
सुनते है वो आवाज मेरी,
मैं कितना दूर होकर भी,
उनके करीब हूँ।
महाकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते है मेरे बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
बिन मांगे मेरे बाबा,
हर चीज मिल रही है,
“जब तक गिरा पड़ा था,
कोई पूछता न था,
तुमने मुझे खरीद के,
अनमोल कर दिया”
मेरे बाबा भोले नाथ,
मेरे बाबा औघड़नाथ,
तेरी कृपा से ही तो,
मेरा नाम हो रहा है।।
तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब,
दरकार ही नहीं है,
“हम जैसे गुनहगारों को भी,
नेक कर दिया,
तेरे दर पर आने वालों को भी,
एक कर दिया,
तेरी किरपा में है दम,
हम तो भजते है बम बम”
तेरी शरण में आके,
मैं धन्य हो गया हूं।।
मेरे दिल की धड़कनों में,
महाकाल नाम तेरा,
कभी सुबह चल रहा है,
कभी शाम चल रहा है,
“महाकाल देते है तो मेरा,
काम काज चलता है,
उनकी किरपा से ही,
परिवार मेरा चलता है”
तुम हो कालो के भी काल,
मेरे बाबा महाकाल,
तेरी कृपा से ही तो ये,
कमाल हो रहा है।।
महांकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते है मेरे बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।
Singer / Upload – Vindu deewana
9131644432