उसके सिवा नहीं मैं,
किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना,
भोले को मानता हूँ।।
कमी नहीं है मेरे,
भोले के दीवानों की,
कमी नहीं है जग में,
शिव के आशियानों की,
मिले दीदार जहाँ,
शिव के चमत्कारों का,
तलाश होती है भक्ति से,
उन ठिकानों की,
भूलूँगा नहीं शिव को,
मन में ये ठानता हूँ,
मैं भोले का दिवाना,
भोले को मानता हूँ।।
दिन खुशियों भरा,
शिव भोले डमरू वाले का,
कालों के काल,
महाकाल शिव निराले का,
जहां कहता है उन्हें,
प्यार से भोले शंकर,
देवों के देव महादेव,
उस निराले का,
शिव की अपार महिमा,
दिल से बखानता हूँ,
मैं भोले का दिवाना,
भोले को मानता हूँ।।
कोई शिवलिंग को,
बाँहों में भरके झूम रहा,
कोई शिवलिंग को,
आँखों से अपनी चूम रहा,
शिव की धुन में यहाँ,
ऐसे मगन हुए हैं सभी,
जिसे देखो वही,
शिव भक्ति में है झूम रहा,
शिव जाने मेरे मन को,
मैं उनको जानता हूँ,
मैं भोले का दिवाना,
भोले को मानता हूँ।।
उसके सिवा नहीं मैं,
किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना,
भोले को मानता हूँ।।
Singer – Kishan Bhagat