मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,
दिन दुखियो का गुज़ारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
आपकी रहमत से मिलती,
इज़्ज़त की दो रोटियाँ,
आपकी रहमत से मिलती,
इज़्ज़त की दो रोटियाँ,
हम ग़रीबो का गुज़ारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
क्या मुक़द्दर का भरोसा,
साथ दे या ना भी दे,
क्या मुक़द्दर का भरोसा,
साथ दे या ना भी दे,
मेरी किस्मत का सितारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,
है भरोसा आप पर,
मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,
है भरोसा आप पर,
मेरा ये परिवार सारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
ये जहा तो है भिखारी,
माँ के दर पे मांग ले,
ये जहा तो है भिखारी,
माँ के दर पे मांग ले,
जन्नत और मुक्ति का द्वारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,
दिन दुखियो का गुज़ारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
very nice jay mata di
Nice beutyfull song
Jay mata di very nice