माने रूजक रोटी देवा वाला,
मारा धंधा पानी चलावा वाला,
एक तू है एक तू है,
बस तू ही तो है,
सांवरिया तु है एक तु है,
बस तु ही तो है।।
तर्ज – तुझे प्यार से देखने वाला।
थारा लिए सबने मैं आज सांवरा,
छोड़ ने आग्यो,
ओ रसमा का कसमा का,
सारा नाता तोडी ने आग्यो,
नालू मुतो नालु मारा,
सांवरियाजी ने पलका उठाऊ,
जिन्दगी बना दे,
मारा सांवरिया ने,
सांसा में बसाऊ,
माने राजी खुशी राखवा वाला,
मारी लाज बचावा वाला,
एक तू है एक तू है,
बस तू ही तो है,
सांवरिया तु है एक तु है,
बस तु ही तो है।।
आज मारी इच्छा ने पूरी कर दे,
द्वारा थारे आऊं,
सांवरिया में आकी उम्र थारे,
नाम से चलाऊं,
पुरी दुनिया ने मु तो भुल गयो रे,
मंडफिया नगरी आईने,
आसियान लागे है मने सगलो,
मलग्यो थारी पेड़िया आके,
माने आनंद माही राखवा वाला,
थाका भजना में नारायण खो जाता,
एक तू है एक तू है,
बस तू ही तो है,
सांवरिया तु है एक तु है,
बस तु ही तो है।।
माने रूजक रोटी देवा वाला,
मारा धंधा पानी चलवा वाला,
एक तू है एक तू है,
बस तू ही तो है,
सांवरिया तु है एक तु है,
बस तु ही तो है।।
गायक – नारायण लोहार।
9660043861